देवघर, फरवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारठ, सारवां और देवीपुर थाना क्षेत्रों में साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग टीम के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी से मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि साइबर थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारियों ने मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। सूत्रों ने बताया कि सभी के पास जब्त मोबाइल व सिम र्काड में साइबर क्राइम का साक्ष्य मिला है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...