दुमका, अगस्त 5 -- दुमका। सारजोम बेडा क्लब दुमका की और से दिसोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन एवं श्रद्धांजलि दी गयी। इस शोक सभा में सारजोम बेडा क्लब के सदस्यों ने उनकी जीवन यात्रा, संघर्ष,और सफलता की अद्भुत मिशाल पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष-ब्रह्मदेव सोरेन ने कहा कि वह झारखंड की आत्मा,आदिवासी चेतना एवं आत्मसम्मान के प्रतीक थे। शिबू सोरेन ने हमें सिखाया कि आवाज उठाने से बदलाव आता है। शोक सभी मे अध्यक्ष-ब्रह्मदेव सोरेन,सचिव-राजेश सोरेन, संरक्षण-मार्टिन किस्कू,पीटर विनय,बबलू, मुनु, राजू, सनी, ज्योतिष, अर्नाल्ड, जॉन, सुमन,बीरेंद्र,सोनोत आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...