चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के ग्राम सारजोमडीह राखाढीपा मैदान में आजाद हिंद आदिवासी सरना क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चक्रधरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सन्नी उरांव शामिल हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुंडी ब्रदर्स हादुर टोकलो बनाम स्पोर्टिंग क्लब हादुर बीच खेला गया। जहां दोनों टीम बराबरी पर रही। खेल का निर्णय पेनाल्टीशुट आउट के मध्यम से हुआ। जहां सुंडी ब्रदर्स हादुर टोकलो की टीम विजेता रही। जबकि स्पोर्टिंग क्लब हादुर की टीम उपविजेता रही। जबकि तीसरे स्थान पर एसएण्ड जे की टीम रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मुखिया जंगल सिंह गागराई तथा झामुमो प्रखंड सचिव ता...