देहरादून, अगस्त 1 -- हां प्रियंका, बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं। कल रिजल्ट देखा आपका। सारकोट को बहुत अच्छा बनाना है। सारकोट की जनता को भी बधाई। उन्होंने पंचायत चुनाव में बहुत अच्छा फैसला किया है। पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सुबह चमोली में गैरसैंण के निकट सारकोट ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान प्रियंका नेगी फोन कर बधाई दी। उन्होंने प्रियंका को दून आने पर अपने परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह सारकोट के ग्रामीणों ने एक पढ़ी लिखी युवा युवती को अपना प्रधान चुना है, उसके लिए सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। सरकार सारकोट को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर रही है, अन्य जिलों में भी इसी तरह आदर्श ग्राम बनाए जाएंगे। जल्द ही सभी मुख्य विकास अधिकारी सारकोट क...