चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा । 16 नवम्बर 2025 को आर्थिक नाकेबंदी कर रेल और सड़क को पूरी तरह ठप किया जाएगा। कोल्हान पोड़ाहाट और सारंडा से एक ढेला भी बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। झारखंड में 5 वीं अनुसूचि को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। यह घोषणा रविवार को सारंडा के छोटा नगाड़ा स्थित जमकुंडिया (रडुवा) नया बाजार में आयोजित सभा में की गई । सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने के खिलाफ़ सभा का आयोजन किया गया था । सभा को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी बुधराम लागुरी ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में जबरन आईपीसी. और सीआरपीसी. के धाराओं को लागू किया जा रहा है। सारंडा को सेंचुरी घोषित करने या सुप्रीम कोर्ट को फैसला देने के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति द्वारा प्रतिवेदन लिया जाना चाहिए। उसके उपरांत ही सारंडा मामले पर कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। अनुसू...