रांची, सितम्बर 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने सारंडा जंगल को अभयारण्य घोषित करने के मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है, राज्य सरकार ने भी गंभीरता से लेते हुए मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है, तब इस मुद्दे को राजनीतिक रूप देना उचित नहीं है। राज्य सरकार की ओर से गठित मंत्रियों की टीम भी क्षेत्र का दौरा कर सभी पहलुओं पर अध्ययन कर रही है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके बाद सरकार उचित और जनहित में निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि सारंडा जंगल को अभयारण्य घोषित करने की प्रक्रिया स्थायी प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक और प्रगतिशील कदम है, जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने कभी रोक...