जमशेदपुर, मार्च 4 -- झारखंड सरकार के बजट में इस बार न सिर्फ औद्योगिक विकास पर फोकस किया गया है, बल्कि पर्यटन को भी विकसित करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। चाईबासा व पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के दो पर्यटन स्थल सारंडा एवं किरीबुरू में जहां इको फ्रेंडली टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। औद्योगिक विकास की बात करें तो आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई को उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। बजट के मुताबिक, आगामी वर्ष में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के तहत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। आगामी वर्ष में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एमएसएमई निदेशालय या एमएसएमई सेल के गठन का निर्णय लिया गया। एमएसएमई निदेशालय के संचालन ...