चक्रधरपुर, जनवरी 23 -- मनोहरपुर। सारंडा के बीहड़ कुमड़ी- होंजोरदिरी जंगल में सुरक्षाबलो व नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ बीते 24 घंटे से जारी है, हालांकि सूचना है की शुक्रवार सुबह तक जारी है। सुरक्षाबलो की टीम अब भी जंगल में दस्ते में शामिल अन्य नक्सलियों की तलाश में कमर कस कर चप्पा चप्पा छापेमारी कर रही है। सूचना है कि, अनल दा के नेतृत्व वाली नक्सली दस्ते में लगभग 25 की संख्या में नक्सली शामिल थे। जहां बीते गुरुवार को हुए मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को सुरक्षाबलो ने मार गिराया।, जबकि अन्य नक्सली भाग खडे हुए। भागे हुए दस्ता के अन्य नक्सलियों की खोज में सुरक्षा बलो की दर्जनों टुकड़ियों में शामिल हजारों जवान जंगल में छापेमारी कर रहे है। सूचना है की सुरक्षाबल इस पुरे दस्ते के सफाया के लिए कमर कस अभियान में जुटी हुई है। सुरक्षा बल पुरे दस्ते को निपटान...