जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- सारंडा के 31,468.25 हेक्टेयर क्षेत्र को वाइल्डलाइफ सेक्चुरी घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार व्यापक कार्ययोजना तैयार (एक्शन प्लान) तैयार करने में जुट गई है। सरकार ने वन विभाग को तत्काल प्रभाव से वैज्ञानिक, तकनीकी और जमीनी जरूरतों के अनुरूप ठोस योजना बनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत हाथी, हॉर्नबिल(धनेश) और पैंगोलिन का संरक्षण किया जाएगा। इस कार्ययोजना के लिए कोल्हान प्रमंडल में पदस्थापित रहे अनुभवी वन अधिकारियों, पर्यावरण विशेषज्ञों और अनुसंधानकर्ताओं की एक विशेष टीम बनाई जा रही है। यह टीम सारंडा के भौगोलिक, पारिस्थितिक और सामाजिक पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करेगी। सारंडा लंबे समय से खनन, अवैध कटान और पर्यावरणीय क्षरण की मार झेल रहा है। इस कारण यहां के घने साल वृक्ष, हाथी और हॉर्नबिल जैसी दुर्लभ...