चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- मनोहरपुर, संवाददाता । सारंडा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा बीते 3 महीनों से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यहां के छोटानागरा थाना क्षेत्र, जराईकेला थाना क्षेत्र के अति सुदूर जंगलो में रोजाना सैकड़ों की संख्या में जवान सर्च अभियान चला रहे हैं। सारंडा जंगल में इस वक्त नक्सलियों के कई बड़े नेता के छुपे होने की सूचना है। इसके कारण पिछले तीन महीने से यहां हर रोज सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सूचना है की लगभग 3000 फ़ोर्स यहां अभियान में शामिल हैं। सारंडा जंगल में नक्सलियों को जड़ से ख़त्म करने के लिए सुरक्षा बल एक तरफ जहां कमर कस कर अभियान कर रही है, तो यहां के दुर्गम पहाड़ी घने जंगल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा बलो को यहां परेशानी भी होती है। पुल...