चक्रधरपुर, नवम्बर 2 -- चिरिया, संवाददाता। मौसम के बार-बार बदलने से जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मौसमी बीमारी का कहर चल रहा है। सारंडा जंगल के ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादाद में बच्चे मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। स्थिति यह है कि स्कूल में भी बच्चे अब बीमार पड़ने लगे हैं। मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय सलाई में शनिवार की सुबह तीन बच्चे अचानक बीमार हो गये, इसके बाद बच्चों के अभिभावक को बुलाकर बच्चों को घर भेज दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज कुमार लोहार ने बताया कि शनिवार को होनटोपा गुट्टू टोला के तीन बच्चे कक्षा दो के रमाए सोरेन, अनिश चांपिया और कक्षा तीन की राखी चांपिया को अचानक तेज बुखार आ गया और बच्चों की स्थिति खराब होने लगी। इसके बाद बच्चों को विद्यालय के कक्षा में ही सुला दिया गया और इसकी सूचना बच्चों के अभिभा...