चाईबासा, जुलाई 1 -- गुवा, संवाददाता। सारंडा और लौहांचल क्षेत्र में बीते कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार से लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से सारंडा की ऊंची पहाड़ियों से बहकर आया पानी अब नीचले इलाकों और गुवा, बड़ाजामदा शहर में कहर बनकर टूट पड़ा है। बोकना के पंचमुखी मंदिर के समीप कारो नदी पर बना लोहे का पूल के ऊपर से पानी बह रहा है। इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। वहीं, बड़ाजामदा शहर में हालात इतने बदतर हो चुका है कि सड़कों पर करीब 4 फीट तक पानी भर गया है। बारिश का पानी सीधे लोगों के घरों में घुस गया, जिससे सामान का भारी नुकसान हुआ है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं, कई जगहों पर गाड़ियां पानी में डूब गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नजारा अब हर साल की कहानी बन चुका...