चाईबासा, अगस्त 23 -- गुवा । पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल क्षेत्र में निरंतर जारी भारी वर्षा ने ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में कहर बरपाया है। भूस्खलन, सड़क धंसने और पेड़ गिरने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे बड़ी घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी और मारंगपोंगा गांव के बीच सामने आई। यहां लगातार बारिश से पहाड़ की मिट्टी खिसककर मुख्य ग्रामीण सड़क पर आ गिरी, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे मिट्टी धंसने से आधा हिस्सा गहरी खाई में समा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के समय गार्ड वॉल या तो बनाया ही नहीं गया, या फिर मानक के अनुसार नहीं बना, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इधर, गुवा-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर लालजी हाटिंग के पास एक विशाल पेड़ गिरकर सीधे डीवीसी और सेल कंपनी की 33 हजार केवी हाईट...