चक्रधरपुर, अक्टूबर 30 -- मनोहरपुर, संवाददाता। सारंडा में बीते चार महीने में तीन नहीं बल्कि चार हाथियों की मौत हो चुकी है। चौथे हाथी की मौत की जानकारी तब हुई ज़ब बुधवार को कुछ लोगों के पास एक मरे हुए हाथी के सड़े-गले शव की तस्वीर देखने को मिला। इसके बाद जब मीडिया ने इसकी पड़ताल की तो पता चला की फोटो में जिस हाथी का सड़ा-गला शव देखने को मिल रहा है, वो दरअसल जुलाई महीने की फोटो है और वन विभाग को यह हाथी का शव पूरी तरह सड़ा गला ही मिला था। ज़ब हमने इसकी गहनता से पड़ताल की तो पता चला की इसी वर्ष के 27 जुलाई को सारंडा के तिरिलपोसी गांव से कुछ दूर जंगल में एक छोटे से झरने के पास एक सड़ा-गला शव वन विभाग ने बरामद किया था। साथ ही यह भी पता चला की यह एक वयस्क हाथी था, इसके बाद हमने मामले को लेकर पशु चिकित्सक डॉ. संजय घोलटकर से बातचीत की तो उन्होंने हाथी क...