चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- मनोहरपुर, संवाददाता प. सिंहभूम के सारंडा में आईईडी विस्फोट में घायल गर्भवती मादा हाथी की आखिरकार सात दिनों बाद मौत हो गयी। रविवार सुबह ज़ब पोस्टमार्टम किया गया तो चिकित्सकों की टीम ने पेट में अर्द्धविकसित बच्चा पाया। संभवत: 12 से 14 माह की गर्भवती थी। खबर है कि शनिवार रात लगभग डेढ़ से दो बजे उसकी मौत हो गयी। रविवार तड़के जब निगरानी टीम पहुंची तो मादा हाती को मृत पाया। इसके बाद वन अधिकारी के साथ मेडिकल टीम पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद मृत मादा हाथी व उसके अर्द्धविकसित बच्चे को दफना दिया गया। इस तरह गत साढ़े तीन माह में आईईडी विस्फोट में तीन हाथियों की मौत से वन विभाग की विधि-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं। सात दिनों से चल रह था इलाज : घायल मादा हाथी का गत सात दिनों से इलाज किया जा रहा था। पिछले छह दिनों तक ए...