चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- मनोहरपुर, संवाददाता प. सिंहभूम के सारंडा में नक्सलियों का एक बार फिर से आतंक फैल गया है। दो दिनों पहले आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के बाद शनिवार रात जराईकेला के कोलबोंगा गांव में एक मोबाइल कंपनी के टावर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस घटना स्थल का मुआयना करने के बाद कार्रवाई मे जुट गई है। 12 से 15 की संख्या में आये थे नक्सली : खबर है कि शनिवार रात लगभग 8 बजे 12 से 15 की संख्या में काली वर्दी में हथियाबंद नक्सली जंगल के रास्ते कोलबोंगा गांव पहुंचे। यहां स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर को पुआल व लकड़ी के सहारे आग के हवाले कर दिया। इससे टावर के नीचे स्थित डीजी जेनरेटर, विद्युत उपकरण व बैटरी बॉक्स पूरी तरह जल गये। ग्रामीणों को जंगल नहीं आने की दी ह...