चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर। आगामी 16 नवंबर को कोल्हान पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति द्वारा आयोजित होने वाले एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी को लेकर गुरुवार को समिति के महासचिव बुधराम लागुरी की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल प्रबंधक, आरपीएफ के सीनियर डीएससी, चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को एक पत्र सौंपा। इसमें समिति द्वारा आगामी 16 नवंबर को नोवामुंडा रेलवे स्टेशन और मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक हजारों की संख्या में सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से प्रभावित आदिवासी मूलवासी पूर्णरूप से शांतिपूर्ण ढंग से रेलवे और सड़क मार्ग को अवरुद्ध करेंगे। इसकी जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, दीपक प्रधान, कृष्णा टोपनो, विश्...