चाईबासा, सितम्बर 1 -- चाईबासा, संवाददाता। प. सिंहभूम के सारंडा जंगल से पुलिस ने सब जोनल कमेटी और एरिया कमेटी सदस्य समेत दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों को रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ के बीजापुर का सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम व सरायकेला जिले के कुचाई का रहनेवाला एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबू शामिल हैं। उनके पास से हथियार, कारतूस एवं आईईडी बनाने के सामान बरामद हुए हैं। संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम झारखंड में 10 वर्षों से रहकर नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहा था। आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा रहा था। वहीं, शिवा बोदरा उर्फ शिबू राउरकेला जिला के केबलांग थाना क्षेत्र के बांको में विस्फोटक लूटकांड में शामिल था। द...