चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। ओडिशा-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 820 वर्ग किलोमीटर में फैला सारंडा जंगल पिछले ढाई दशक से नक्सलियों का गढ़ बना हुआ है। यहां दो लाख से लेकर एक करोड़ तक के इनामी नक्सली सक्रिय हैं। इनसे निबटने के लिए सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों के आठ और कैंप बनाये जा रहे हैं। इसमें ओडिशा के इलाकों में तीन और झारखंड के इलाकों में पांच कैंप शामिल हैं। सारंडा जंगल में आठ नए कैंप स्थापित होने के बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ जंगल में ऑपरेशन चलाने में काफी मदद मिलेगी और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा। ओडिशा इलाके में सीआरपीएफ की 19 बटालियन तैनात थी, लेकिन बीच में उन्हें ओडिशा के दूसरे इलाकों में भेजा गया था। सारंडा में ओडिशा सरकार ने डीभीएफ के जवानों को तैनात किया था। लेकिन पिछले कुछ माह में स...