चाईबासा, जून 9 -- गुवा । सारंडा जंगल में पत्ता तोड़ने गई युवती पार्वती सुंडी को एक जहरीला सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत खराब होने लगी। जंगल गए उसके साथ लड़की ने उसकी बिगड़ती हालत को देख तुरंत ही दौड़कर घर पहुंची और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। उसके बाद पड़ोसी ने तुरंत ही गांव के मुखिया सुखराम सांडिल ने उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना आज सोमवार सुबह 6:00 की है। गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगदा पंचायत के दुईया गांव के युवती पार्वती सुंडी गांव के ही सारंडा जंगल में दोना पत्तल बनाने के लिए जंगल से साल का पत्ता तोड़ रही थी। इतने में पत्तों के बीच छिपा बैठा एक जहरीला सांप ने उसके दाहिना हाथ में डंस लिया। डॉक्टर ने उसकी प्राथमिक इलाज कर खतरे से बाहर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...