चाईबासा, जून 16 -- गुवा । घने सारंडा जंगल क्षेत्र में किरीबुरु वन प्रक्षेत्र अंतर्गत भनगांव में रविवार की शाम करीब 6:30 बजे एक उग्र दतैल हाथी ने 35 वर्षीय युवक मुंगडू नायक (पिता - रोनु नायक) को दौड़ा-दौड़ाकर कुचल डाला। यह वही हाथी है जो पिछले एक महीने से नवागांव और भनगांव क्षेत्र में दहशत फैला रहा है और अब तक तीन जानें ले चुका है। दो झारखंड में और एक ओडिशा में। घटना के वक्त गांव में रोजो पर्व मनाया जा रहा था। गांव के पास झूला सजाया गया था और मृतक मुंगडू नायक अपने एक साथी के साथ पैदल वहां जा रहा था। इसी बीच पास के जंगल में छुपा हाथी अचानक बाहर निकला और दोनों युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक तो किसी तरह आम के पेड़ की आड़ लेकर जान बचाने में सफल रहा, लेकिन मुंगडू को हाथी ने लगभग 20-30 फीट तक दौड़ाकर पकड़ लिया और पटक-पटक कर मार डाला। घटनास्थल प...