चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- मनोहरपुर, संवाददाता प. सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में हुए आईईडी विस्फोट में एक जंगली हाथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सूचना है कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये आईईडी की चपेट में आ गया। फिलहाल, जानकारी मिलने पर सोमवार को वन विभाग व पशु चिकित्सक की टीम ने इलाज शुरू कर दिया है। यह घटना कहां पर हुई इसकी अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि घायल हाथी को सोमवार को सारंडा जंगल के अंकुआ कंपार्टमेंट के गिंडूग व बंधटोली के आसपास के जंगल व नाले के पास देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। तीन माह में तीसरे हाथी के घायल होने की सूचना पर वन विभाग सतर्क हो गया और इलाज शुरू कर दिया है। घाव से निकलते खून के निशान से टीम ने हाथी को खोजा : यह मादा हाथी लगभग दस वर्ष की है, जिसे ...