चक्रधरपुर, मार्च 6 -- चक्रधरपुर/मनोहरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना अंतर्गत सारंडा जंगल में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी बम और स्पाइक होल की चपेट में आने से बुधवार सुबह करीब 8.40 बजे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट समेत तीन जवान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले भेजा गया है। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सारंडा जंगल में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद मंगलवार से विशेष संयुक्त टीम गठन कर छोटानागरा एवं जराईकेला थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में सर्च अभियान शुरू किया गया था। बुधवार सुबह करीब 8.40 बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम बालिबा के आसपास जंगल और पहाड़ी पर सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी बम और स्पाइक होल की चपेट में ...