चाईबासा, अक्टूबर 13 -- चाईबासा। सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 14 अक्टूबर को दिन के 11 बजे, गांधी मैदान, चाईबासा से आक्रोश रैली निकाली जाएगी।इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर गीतिलपी स्थित टाटा कॉलेज मोड़ को जाम किया जाएगा। यह जानकारी आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बुधराम लागुरी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस रैली में जिले के सभी प्रखंडों से आदिवासी मूलवासी अपने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर शामिल होंगे। सारंडा जंगल को किसी भी कीमत पर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित नहीं होने दी जाएगी। इस रैली में मुख्य रूप से कोल्हान रक्षा संघ, आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति समेत सैकड़ों सामाजिक संगठन शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...