चाईबासा, मई 4 -- गुवा । सारंडा के गंगदा पंचायत अंतर्गत लेम्ब्रे गांव में गुरुवार की रात दर्द और लाचारी का मंजर देखने को मिला, जब बिजली खंभे से फैले करंट की चपेट में आकर ग्रामीणों की 12 भेड़ें तड़प-तड़प कर मर गईं। गांव के निवासी देवेन्द्र चाम्पिया ने बताया कि दर्जनों बकरी-भेड़ें रोज़ की तरह बिजली खंभे के पास आराम कर रही थीं। लेकिन रात लगभग 10.30 बजे बिजली चालू किया गया जिससे उसी खंभे पर लगे इंसुलेटर का टूट जाना जानलेवा साबित हुआ। बारिश और तेज़ आंधी के चलते भीगी ज़मीन पर फैला करंट भेड़ों के लिए मौत बन गया। एक-एक कर 12 भेड़ों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग, स्थानीय लाइनमैन और मनोहरपुर बीडीओ को फोन कर बिजली काटने की गुहार लगाई, ताकि और नुकसान न हो। लेकिन अफ़सोस की बात ये रही कि कोई भी फोन नहीं उठा। ...