चाईबासा, जनवरी 5 -- गुवा । 26 बटालियन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट राजीव रंजन के दिशा-निर्देश पर ए/26 बटालियन, सीआरपीएफ द्वारा झारखंड राज्य के जिला पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत सारंडा वन क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव दुवेन्द्री में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ए/26 बटालियन के कंपनी कमांडर निरीक्षक जीडी अमरेश सिंह ने किया। इस अवसर पर दुवेन्द्री गांव के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल, रात में रोशनी के लिए सोलर लालटेन, छाता, घरेलू उपयोग के लिए पतीला (डेगचा), आवास निर्माण के लिए टीन शीट का वितरण किया गया। साथ ही कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मक्का, करेला, उड़द, हरी सेम एवं टमाटर के बीज वितरित किए गए, जिससे ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ़ हो सके।खेल-कूद को प्रोत...