पश्चिम सिंहभूम, अप्रैल 7 -- प. सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो बंकर और एक डंप को ध्वस्त कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटनास्थल से पांच केजी के आईईडी बम के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सली सामान को भी बरामद किया। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चार मार्च से जराईकेला और छोटानागरा थाना क्षेत्र में विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रविवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा के पास जंगल में बनाये गये बंकर और डंप को ध्वस्त करने के साथ एक आईईडी बम बरामद किया। बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कहा, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। नक्सली नेताओं के छिपे होने की है खबर : एसपी ने बताया कि सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के शीर्ष न...