चाईबासा, नवम्बर 12 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान-पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति की 16 नवम्बर से आर्थिक नाकेबंदी को जिला झामुमो समिति की बैठक में नैतिक समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि सारंडा के आदिवासी-मूलवासी को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पीछे केंद्र सरकार का षडयंत्र है। शहीद देवेंद्र माझी द्वारा बसाए गए गांव को किसी भी कीमत पर उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा में गांव को बसाने में देवेंद्र माझी समेत सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी परिस्थिति में सारंडा को सेंचुरी के नाम से लोगों को बेदखल किया जाना हम बर्दास्त नहीं करेंगे। मेरी सांस जब तक चलेगी, तब तक आदिवासी मूलवासी की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम पर...