वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बनारस घराने के प्रख्यात सारंगी वादक पं. संतोष कुमार मिश्र को समर्पित संगीत समारोह का आयोजन रविवार को रथयात्रा स्थित कन्हैया लाल गुप्त स्मृति भवन में किया गया। वरिष्ठ कलाकार पं. सुप्रीयो दत्ता का गायन, पं. रामकुमार मिश्र का अपने पुत्र राहुल मिश्र के साथ तबला युगलबंदी और पं. सुखदेव मिश्र का सदाबहार वायलिन वादन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कला प्रकाश के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पं. संतोष मिश्र के वंशजों ने संगीतांजलि से की। वायलिन वादक पं. सुखदेव मिश्र के साथ पं. संतोष के पुत्र संदीप मिश्र एवं संगीत मिश्र, शिष्य अंकित मिश्र ने सारंगी वादन किया। तबला पर पं. कुबेरनाथ मिश्र ने सहयोग किया। बनारस घराने के ख्यात कलाकार पं. रामकुमार मिश्र एवं उनके पुत्र राहुल मिश्र ने तबला पर युगलबंदी पेश...