गंगापार, अक्टूबर 1 -- विगत दो दिन से हुई बारिश के चलते सारंगापुर रेलवे अंडर ब्रिज में घुटने से ज्यादा पानी भर गया। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को चंपत पुर, चकिया आदि गांवों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन सारंगापुर के तालाब में होना है, उधर इसी रस्ते में पड़ने वाले रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...