गंगापार, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र के चिल्लागौहानी गांव में रविवार को स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण मिश्र स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बारा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के पुत्र सक्षम करवरिया ने फीता काटकर कर किया। इस बीच एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ,एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उद्घाटन मैच सारंगापुर और बसहरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें बसहरा की टीम ने सारंगापुर टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया। इस मौके पर हरीराम त्रिपाठी, श्यामा कांत मिश्र, कन्हैया लाल मिश्र, मनोज मिश्र, नागेंद्र शुक्ल, संयोजक अंकित मिश्र, अतुल मिश्र, सचिन मिश्र, नीलेश मिश्र, नीरज पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...