रायपुर, जून 18 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नक्सल हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने के नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी। यह फैसला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और बाघों के संरक्षण तथा ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके अलावा इस बैठक में प्रदेश में लघु खनिजों की खोज के लिए SMET की स्थापना करने और 'जशप्योर' ब्रांड को राज्य सरकार या छत्तीसगढ राज्य औद्योगिक विकास निगम को ट्रांसफर करने को भी मंजूरी दी गई। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वोच...