बदायूं, अक्टूबर 1 -- बदायूं। बिना किसी अनुमति लिये डॉक्टर की डिग्री लगाकर रजिस्ट्रेशन को आवेदन कर दिया लेकिन चुपचाप डिग्री लगाने के मामले में स्वास्थ्य टीम ने रजिस्ट्रेशन को रोक लिया। इसके बाद भी बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से सायरा हास्पिटल संचालित हो गया। डीएम के आदेश के बाद बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया। जिसके बाद अब मुकदमा दर्ज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया है। कार्रवाई पर राजनैतिक हस्तक्षेप करना हो गया है। अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि संचालक को कार्रवाई से बचाया जाये। मंगलवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने डीएम अवनीश कुमार राय के आदेश पर जिला पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. पवन जायसी से सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा शहर के खेड़ा नवादा-श्यामनगर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सा...