फतेहपुर, मई 9 -- फतेहपुर। शासन के निर्देश पर बुधवार को युद्ध की आंशका पर मॉकड्रिल कराई गई। लेकिन अचानक आये निर्देशों के क्रम में प्रशासन भी मॉकड्रिल के लिये पूरी तैयारी नहीं कर पाया। हालांकि देश प्रेम से भरे दोआबावासियों ने प्रशासन की आधे अधूरे संसाधन के बीच भी मॉकड्रिल में रुचि दिखाई और अभ्यास में हिस्सा लिया। हालांकि मॉकड्रिल का ब्लैक आउट वाला हिस्सा पूरी तरह से सफल नहीं रहा। वजह बिना सायरन बजाये बिजली काटी गई। लोगों को पता ही नहीं चला कि ब्लैक आउट है। ऐसे में लोगों के घरों में इनवर्टर बैटरी चलते रहे। घरों की लाइट भी जलती रहीं और पर्दे भी बंद नहीं हुए। शहर में साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच ब्लैक आउट का खाका तैयार हुआ था। लेकिन फिर प्रशासन ने मात्र दस मिनट के लिये बिजली आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिये थे। इसमें भी यह था कि अलग-अलग स्था...