लखनऊ, मई 6 -- केंद्र सरकार के आदेश पर 7 मई को यूपी समेत पूरे देश में एक राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आपातकालीन परिस्थितियों में खुद की तैयारी को परखने के लिए यूपी में भी मॉक ड्रिल की जायेगी। वहीं, गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल करने के निर्देश के बाद सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लखनऊ की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 19 स्थानों में मॉक ड्रिल की जानी है लेकिन हमने सभी जिला प्रशासनों को सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल के लिए कहा गया है। मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, दमकल विभाग समेत सभी संबधित विभागों को सचेत किया गया है। डीजीपी के मुताबिक जिलों को संवेदनशी...