मथुरा, सितम्बर 9 -- कोसीकलां में गश्त कर रही पुलिस के सामने एक युवक को सायरन बजाना भारी पड़ गया। पुलिस ने गाड़ी सीज कर दी। पुलिस ने कहा है अवैध रूप से वाहनों में सायरन लगाकर चलने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सोमवार देर शाम थाना पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। तभी बोलेरो गाड़ी सायरन बजाते हुए आती दिखी। इसे देख पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने सायरन बजाती आ रही बिना नम्बर की बोलरो गाड़ी को रुकवाया। इस दौरान भी चालक द्वारा गाड़ी का सायरन बंद नहीं किया गया। बताया गया कि बोलेरो पर सत्तारूढ़ दल के जिला मंत्री लिखा था। पुलिस के अनुसार जब उसे रोका तो उसने तमाम पद गिना दिए। गलत पदनाम से हनक दिखा रहा था। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...