प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शाम लगभग साढ़े सात बजे रहे थे। अचानक सायरन बजा और अगले ही क्षण अंधेरा छा गया। देखते ही देखते धमाके होने लगे, आग लगी और दर्जनों लोग घायल होकर गिर पड़े। धमाकों से लगी बड़ी आग पर काबू पाने को फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो घायलों को आपदा से निकालने के लिए दूसरी टीम पहुंची। लगभग 15 मिनट बाद एक बार फिर सायरन बजा और इसी के साथ उजाला हुआ और जहां तबाही मची थी, वहां सबकुछ सामान्य था। कैंट हाईस्कूल में मॉकड्रिल के एक दिन पहले मंगलवार रात सिविल डिफेंस ने कुछ इसी अंदाज में रिर्हसल किया। सिविल डिफेंस के डिप्टी कमांडेंट नीरज मिश्र ने अलग-अलग 10 टीमों का गठन किया। यह टीमें अपनी-अपनी जगह पहुंचीं। कुछ लोग घायल थे तो उन्हें निकालने के एक ही व्यक्ति था। उसने पीछे से जाकर हाथ बांधा और फिर पांव आगे कर घायल को कां...