बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अस्पताल चौक पर मंगलवार की दोपहर दो बजे सायरन बजाने के बाद भी वाहन चालकों ने एंबुलेंस को आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। सदर अस्पताल या अन्य जगहों पर जाने के लिए बाएं तरफ सड़क बनायी गयी है। इस पर दिनभर ठेला व फुटपाथियों का कब्जा रहता है। इस कारण उस मार्ग से पैदल जाना भी मुश्किल होता है। जबकि, इस चौक से दिनभर जिला के आला अधिकारियों का काफिला गुजरता रहता है। काफी देर जाम में फंसे रहने के बाद ग्रीन सिग्नल होने पर ही एंबुलेंस आगे निकल सकी। हालांकि, कुछ लोगों ने एंबुलेंस को आगे निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन, वे जाम के कारण इसमें सफल नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...