गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार शाम 7 बजे शहर में रामगढ़ताल के किनारे के दिग्विजयनाथ पार्क में ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल हुआ। सायरन बजते ही बिजली कट गई। चहुंओर अंधेरा छाने के बाद दो लड़ाकू विमान आए और प्रतीकात्मक बमबारी भी हुई। अंधेरे के कारण ऊपर से पता ही नहीं चल रहा था कि कहां पर कॉलोनियां हैं और कहां आबादी क्षेत्र है। गोरखपुर सर्किट हाउस क्षेत्र पॉश इलाकों में शुमार है। यहां आमतौर पर रोजाना शाम को लोग तारामंडल, नौकायन सहित आसपास इलाके में घूमने पहुंचते हैं, लेकिन शुक्रवार की शाम को इस क्षेत्र की स्थिति सामान्य नहीं थी। शाम करीब 06.45 बजे अचानक शहर की बिजली गुल हो गई। लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले नागरिक सुरक्षा का सायरन बज उठा। नागरिक सुरक्षा के वार्डेन सड़कों पर नजर आने लगे। वार्डेन...