मऊ, मई 8 -- मऊ। जिले में बुधवार की देर रात सायरन बजने के साथ ही 9 बजे से लेकर 9.15 तक ब्लैक आउट के बाद लोगों की रफ्तार अचानक थम गई। यहां तक की शादी-विवाह के दौरान मैरेज हाल में भी अचानक अंधेरा पसर गया। 15 तक लोग अंधेरे के बीच किसी तरह से मांगलिक कार्यों को सम्पन्न कराए। जिला प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में बुधवार की शाम 9 बजे से लेकर 9.15 बजे तक ब्लैक आउट का निर्णय लिया गया गया था। पुलिस, अग्नि शमन समेत अन्य विभागों के सायरन बजने के साथ ही ब्लैक आउट के दौरान शहर समेत ग्रामीण अंचलों की रफ्तार 15 मिनट के लिए थम गई थी। नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों समेत ग्रामीण अंचलों में भी अचानक बिजली गुल होने के बाद अंधेरा पसर गया था। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस उच्चाधिकारी भ्रमण करके लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुक भी करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...