देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बुधवार को पुलिस लाइन, राजकीय इण्टर कालेज व अग्निशमन केन्द्र में युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं जैसी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, रेडक्रॉस स्वयंसेवकों व राजकीय इण्टर कालेज के छात्रों समेत अन्य विभाग शामिल हुए। जिसमें आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को परखा गया व सायरन का बटन दबाकर आपात स्थित का संकेत दिया गया। वहीं छात्रों को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। मॉकड्रिल की शुरुआत आकस्मिक घटना के परिदृश्य से हुई, जिसके अंतर्गत आग लगने की स्थिति का मॉक सीन तैयार किया गया। इसके अंतर्गत अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने की तकनीकों क...