संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। एक जोर का धमाका हुआ और सायरन बजा। इसे सुनकर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग पड़े। धमाके में घायलों को अस्पताल भेजने के कार्य में रेस्क्यू टीम तत्काल जुट गई। फायर ब्रिग्रेड के कर्मी आग बुझाने और इसमें घायलों को बचाने में जुट गए। हर तरफ सतर्कता और बचाव कार्य करते पुलिस सहित अन्य टीमें लगी रहीं। थोड़ी देर के लिए लगा जैसे सच में कोई आपात स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन यह सब महज पूर्वाभ्यास था। जो बुधवार की दोपहर 12 बजे एचआर इंटर कॉलेज खलीलाबाद परिसर में आयोजित हुआ। एडीएम जयप्रकाश, एएसपी सुशील कुमार सिंह की मौजूदगी में विद्यालय के छात्रों को पहले सतर्कता की जानकारी दी गई, उसके बाद पूर्वाभ्यास कर उन्हें खुद और लोगों के बचाव के लिए जागरूक किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को दोपहर 11.3...