शामली, जनवरी 23 -- नेता जी सुभाष बोस जयंती के अवसर हवाई हमले और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने से बचाव के लिए ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह ब्लैक आउट मॉकड्रिल शामली नगर पालिका क्षेत्र कोतवाली से धीमानपुरा फाटक तक आयोजित की गई। प्रशासन की ओर से शाम छह बजे से सवा छह बजे तक 15 मिनट का ब्लैकआउट रखा गया। जैसे ही सायरन बजा, पूरा शहर अचानक अंधेरे में डूब गया और लोगों को मॉक ड्रिल का संदेश मिल गया। मॉक ड्रिल की अगुवाई अपर जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह और एएसपी सुमित शुक्ला ने की। सायरन बजते ही मॉकड्रिल स्थल के आस-पास के व्यापारी, दुकानदार एवं आम जनमानस ने ब्लैक आउट मॉकड्रिल के समय लाईट एवं इनवर्टर बन्द रखे। प्रकाश पूर्णतया बन्द रहा। इस दौरान हवाई हमले का काल्पनिक प्रदर्शन के लि सायरन बजा। एडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्...