कन्नौज, मई 7 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को नगर के जीटी रोड पर मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट किया गया। 15 मिनट के ब्लैक आउट के चलते अंधेरा कायम हो गया। पुलिस का सायरन बजते ही लोगों ने लाइट बंद कर दी। बुधवार की सुबह ही पुलिस ने जीटी रोड तिराहा से लेकर चौराहे तक मॉक ड्रिल की घोषणा की थी। जिसके लिए दुकानदारों व व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा नगर पालिका प्रशासन ने भी नगर में मुनादी कराई। प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि मॉक ड्रिल के तहत जीटी रोड तिराहे से लेकर चौराहे तक रात आठ बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट किया जाना था। पुलिस प्रशासन व नगर पालिका की मुनादी के बाद रात के आठ बजते ही दुकानदारों व नागरिकों ने अपने घरों की लाइट 15 मिनट के लिए बंद कर दी। जिससे जीटी रोड प...