बिजनौर, मई 8 -- युद्ध की स्थिति में हवाई हमले से बचने के लिए नजीबाबाद पेट्रोलियम डिपो में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे एक इमरजेंसी सायरन बजा। सायरन की आवाज सुनकर डिपो में अफरा तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी व अधिकारी दौड़ पड़े। बुधवार को पेट्रोलियम डिपो में 11 बजे एमरजेंसी सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुनकर डिपो परिसर में सभी लोग कैंपस में बाहर निकल आये और सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस व फायर कर्मी भी आग बुझाने में जुट गये। अग्निशमन अधिकारी के एस जादौने की टीम ने मोर्चा संभाला और कृत्रिम आग बुझाने का अभ्यास किया। आईओसी के प्रभारी मैनेजर कपिल सहरावत, बीपीसीएल के मंजुल कुमार ने आवश्यक जानकारी दी। सीओ नितेश कुमार ने युद्ध की आपात स्थिति से निबटने के लिये बताया कि ऐसे मौके पर लोग जमीन व सुरक्षित स्थान के नीचे छिप जायें। हव...