बिजनौर, सितम्बर 20 -- नजीबाबाद। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो में सायरन बजते ही कर्मचारी व अधिकारी दौड़ पड़े। पेट्रोलियम डिपो की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने की उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद रहे। घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो में सायरन बजते ही कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई। उन्होंने आग बुझाने के उपकरणों से पानी की बौछार व फोम का प्रयोग किया। साथ ही स्ट्रेचर का उपयोग कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया। कर्मचारियों ने कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो स्थित हैं। डिपो में आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारियों और आम नागरिको...