बिजनौर, मई 8 -- नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल के चलते 11 बजे जिला अस्पताल का सायरन बज उठा। सायरन बजते ही जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक और स्टाफ अलर्ट हो गए। वहीं अन्य स्टाफ भी इमरजेंसी विभाग की ओर दौड़ पड़ा। मॉकड्रिल के निर्देशों के तहत जिला अस्पताल में लगा सायरन बुधवार की पूर्वाह्न ठीक 11 बजे बजा दिया गया। सायरन बजते ही इमरजेंसी विभाग में तैनात ईएमओ डा. प्रेमप्रकाश व अन्य स्टाफ आकस्मिकता की स्थिति के लिए तैयार हो गए। यहां मौजूद तीमारदारों को भी ताकीद कर उनके मरीजों के पास भेज दिया गया। पहले से ही आकस्मिक वार्ड (ग्रीन जोन) में बैड तैयार रखे हुए थे, यहां पर भी नर्स व अन्य स्टाफ अलर्ट हो गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. मनोज सेन, चीफ फार्मेसिस्ट आनन्द प्रकाश, हॉस्पिटल मैनेजर रोहित कुमार भी दौड़कर इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। सभी आवश्यक उपकरण, ...