पटना, मई 7 -- भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। बिहार की राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित समयानुसार शाम ठीक 6.58 बजे हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजना शुरू हो गए। सायरन बजते ही शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। घर, दुकान, बाजार समेत अन्य जगहों पर मौजूद लोगों ने भी अपने स्तर पर लाइट बंद कर दी। ब्लैक आउट के दौरान पूरे शहर में अंधेरा छा गया। यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास की बत्ती बुझा दी। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन भी 10 मिनट तक पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर की बिजली भी आधा घंटे पहले बंद कर दी गई। मंदिर में दर्शन पर एक घंटा रोक लगा दी गई। पौने 7 बजे तक पटना रेलवे स्टेशन की आधी लाइटें बंद कर दी गईं।...