रामपुर, मई 8 -- भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को रामपुर के शाहबाद गेट पर ब्लैक आउट का आयोजन हुआ। पूर्व निर्धारित समयानुसार ठीक नौ बजे हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजना शुरू हो गए। सायरन बजते ही शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। घर, दुकान, बाजार समेत अन्य जगहों पर मौजूद लोगों ने भी अपने स्तर पर लाइट बंद कर दी। ब्लैक आउट के दौरान पूरे शहर में अंधेरा छा गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भी 10 मिनट तक पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। रामपुर के धार्मिक स्थलों की बिजली भी बंद कर दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस ने शाहबाद गेट की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया। वहीं, सड़कों पर गाड़ियों के पहिए थम गए।लोगों ने सड़क किनारे वाहन खड़े कर लाइटें बंद कर ली। शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर अचानक ...