बरेली, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और पाकिस्तान से तनातनी के बीच बरेली ने बुधवार रात हवाई हमले जैसे नजारे देखे। रात आठ बजे आईवीआरआई में अचानक हवाई हमले का सायरन बजा। हवाई हमले के खतरे से लोग घबरा गए। तुरंत ब्लैक आउट हो गया। जो जहां था वहीं जमीन पर लेट गया। दुश्मन के जंगी जहाजों ने आबादी में बमबारी की। घर जलने लगे। लोग घायल हो गए। सिविल डिफेंस के वालंटियर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। सरकार के आदेश पर बुधवार रात आठ बजे से आईवीआरआई से सटे इलाके में हवाई हमले से बचाव का मॉक ड्रिल किया गया। लोगों को हवाई हमले के प्रति जागरूक करने के मकसद से आईवीआरआई से सटी 11 कालोनियों को चुना गया। हवाई हमले से बचाव की रिहर्सल की गई। रात आठ बजे ब्लैक आउट होते ही सन्नाटा पसर गया। हवाई हमले से लोग जमीन पर लेट हुए थे। 8.10 बजे हमला खत्म हुआ। आईवीआरआई ...